Ranchi : आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ जैसे प्रमुख पर्व-त्यौहारों को देखते हुए रांची नगर निगम द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में आज यानी सोमवार को प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में निगम के पदाधिकारियों एवं पूरी टीम के साथ उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक के दौरान प्रशासक ने विशेष सफाई अभियान एवं स्थल निरीक्षण के क्रम में पाई गई खामियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान अभियंता शाखा द्वारा खुले नालों, गड्डों की स्थिति, स्टोन डस्ट / जेएसबी की आवश्यकता पर जानकारी दी गई। वहीं स्वच्छता शाखा ने पंडालों के आसपास डंप कूड़ा एवं सफाई की स्थिति पर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
बैठक में प्रशासक ने दिए ये दिशा-निर्देश
- अभियंता शाखा की टीम आगामी शनिवार तक शहर के सभी पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उनके संबंधित पूजा पंडाल प्रांगण एवं एप्रोच रोड में क्या-क्या समस्याएं है तथा अन्य सभी आवश्यकताओ से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त कर ले। जिसके आलोक में विशेष अभियान चलाते हुए सारे गतिविधियों को 15 दिनों के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
- अधीक्षण अभियंता प्रतिदिन अपनी टीम के साथ बैठक करे, और आवश्यकतानुसार खुले नालियों में स्लैब ढकने से लेकर स्टोन डस्ट / जेएसबी की आवश्यकता का आकलन तैयार करते हुए उससे संबंधित प्रतिवेदन तैयार करे। इसके साथ ही सारे खुले नालियों में 3 से 4 दिनों के भीतर स्लैब लगाना सुनिश्चित करें।
- कार्यपालक अभियंता अपनी टीम के साथ सारे पंडालों के एप्रोच रोड एवं अन्य सभी बाई लेन्स की स्थिति में सुधार करें। दुर्गा पूजा के पूर्व सभी गड्डों को भरते हुए समतलीकरण कार्य करे।
- स्वच्छता कॉर्पोरेशन एजेंसी को पर्व से पूर्व अपने संसाधनों को बढ़ाते हुए विशेष सफाई अभियान में गति लाने का निर्देश दिया गया एवं स्वच्छता शाखा की टीम इस अभियान का निरंतर पर्यवेक्षण करते हुए पूजा पंडालों के आस-पास साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
- स्वच्छता की सारी टीम अपने अपने क्षेत्र के पंडाल समितियों को कूड़ा प्रबंधन से संबंधित जानकारी दें। साथ ही पूजा पंडाल प्रांगण को स्वच्छ रखने और डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित करें।
- सारे पंडाल प्रांगण एवं संपर्क पथों पर झाडू एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाना सुनिश्चित करें।
- वाटर बॉडीज के संरक्षण एवं सुरक्षा को देखते हुए दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन से छठ महापर्व तक का एक प्रभावी प्लान तैयार करें। जिसके तहत तालाबों में विसर्जन कुंड, खतरनाक स्थलों की पहचान इत्यादि कार्य सुनिश्चित करें।
- विद्युत शाखा की विशेष टीम पंडालों एवं उसके संपर्क पथों पर नियमित पेट्रोलिंग करते हुए ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करे एवं विशेष प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें।
ये रहे मौजूद
बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, अधीक्षण अभियंता, सभी सहायक प्रशासक, कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक मौजूद थे।
Also Read : सूर्या हांसदा एनका’उंटर की जांच CBI से कराने की मांग, आदिवासी संगठनों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन