Rajgir : बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में शुक्रवार को 12 नवनियुक्त उपाधीक्षकों (DSP) का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। एक साल के कठोर प्रशिक्षण के बाद ये युवा अधिकारी अब मैदान में कानून व्यवस्था संभालने को तैयार हैं। समारोह में प्रशिक्षुओं की शानदार परेड ने सभी का मन मोह लिया। अकादमी की निदेशक सह ADG आर. मलर विजी ने अधिकारियों को बधाई दी और कहा, “आपने जो यहां सीखा, अब उसे जमीन पर उतारने का समय है। परेड देखकर लगा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता बेहतरीन रही।”
उन्होंने तीन बातों पर जोर दिया – ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण। ADG विजी बोलीं, “अकादमी सिर्फ नींव है। बाहर जाकर हर किसी से सीखिए। मैं 30 साल सेवा में हूं, फिर भी रोज नया सीखती हूं।” उन्होंने प्रशिक्षुओं की फिटनेस की तारीफ की और कहा, “जो पहले चल नहीं पाते थे, आज दौड़ लगा रहे हैं। आपकी सीमा असीमित है।”
जनता से जुड़ना सबसे जरूरी
ADG ने सबसे अहम संदेश दिया- “जनता की सेवा ही असली लक्ष्य है”। उन्होंने कहा, “कानून सबके लिए है – उनकी सुरक्षा, अधिकार और न्याय के लिए। यह काम डेस्क या मोबाइल के पीछे नहीं होगा। पीड़ितों से मिलिए, उनकी बात सुनिए। आपकी वर्दी देखकर उन्हें भरोसा होना चाहिए कि उनका काम होगा।” उन्होंने संयम और संवेदनशीलता की सलाह दी: “पीड़ित को धैर्य से सुनिए, आश्वासन दीजिए। न्याय मिलने तक हर कदम पर केस फॉलो कीजिए।”

गरिमामय सेवा की शपथ
समारोह में सहायक निदेशक चंद्रप्रकाश, नालंदा एसपी भारत सोनी, अतिरिक्त एसपी, फैकल्टी, प्रशिक्षुओं के परिवार और मीडिया मौजूद रहे। अंत में डीजी विजी ने कहा, “पुलिस सेवा गरिमामय है। आपके सीनियर्स ने इसकी इज्जत बनाई है। आप भी इसे बरकरार रखें और अपने परिवार व पुलिस परिवार को गौरवान्वित करें।”
Also Read : जमशेदपुर में छठ महापर्व पर जारी हुआ विशेष ट्रैफिक प्लान, भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री

