Palamu : राजस्थान के अलवर जिले में साइबर ठगी के एक मामले में पुलिस ने झारखंड के पलामू जिले से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुमार गौरव और ओमप्रकाश यादव के रूप में हुई है। आरोप है कि इन लोगों ने एक व्यक्ति को एमपी किसान ऐप की एपीके फाइल डाउनलोड कराकर 95 हजार रुपये की ठगी की। जांच में सामने आया कि यह पैसा आरोपियों के बैंक खातों में ट्रांसफर हुआ था।
पुलिस को इन खातों से साइबर अपराध से जुड़े करीब एक करोड़ रुपये के लेन-देन की जानकारी मिली है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने खाते किराए पर देते थे, जिसके बदले उन्हें हर महीने 5,000 रुपये और ट्रांजैक्शन का 25% कमीशन मिलता था। राजस्थान पुलिस ने दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अलवर ले जाकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Also Read : रांची के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को मिली बेल
Also Read : मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनीं मनिका विश्वकर्मा, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
Also Read : जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी होंगे “I.N.D.I.A” के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
Also Read : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस ₹100
Also Read :सीसीएल की टीम ने कोयला लदे तीन हाईवा पकड़ा, थार सवार लोगों ने किया हमला