बारिश ने खोली व्यवस्थाओं की पोल, वीआईपी इलाके में जलजमाव

गुमला: शहर में लगातार हो रही बारिश ने डीएसपी रोड में निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है. सड़कों, गलियों तक पानी का भराव है. जिससे आम लोगों की जिंदगी मुहाल हो गई है. बता दें कि इस वीआईपी इलाके में पूर्व विधायक सहित वार्ड आयुक्त का मकान है. पानी से भरे सड़क से पानी निकालने के लिए डेढ़ करोड़ से अधिक रूपये खर्च भी किए गए लेकिन पानी का निकासी नहीं हो सका. स्थिति यह हो गई है कि थोड़ी सी बारिश में लोगों को सड़क पर चलने में परेशानी होने लगती है, जलजमाव हो जाता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है.

इसे भी पढ़ें: ऑटो रिक्शा चालकों से अवैध वसूली, डीसी-एसपी से शिकायत