New Delhi/Jaipur : भारत और पाकिस्तान के बीच गुरुवार रात हुए हवाई हमलों के बाद रेलवे भी सतर्क हो गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कई ट्रेनों को रद्द, री-शेड्यूल और डाइवर्ट कर दिया है।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि सुरक्षा कारणों से कुछ ट्रेन सेवाओं में आंशिक रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन और देरी हो रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की जानकारी जरूर जांच लें।
ट्रेन शेड्यूल में बदलाव:
ट्रेन संख्या 14661 (बाड़मेर-जम्मूतवी): अब 9 मई को रात 12:20 की जगह सुबह 6:00 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 74840 (बाड़मेर-भगत की कोठी): अब सुबह 3:30 की बजाय 6:30 बजे चलेगी।
ट्रेन संख्या 15013 (जैसलमेर-कठगढ़म): अब 2:40 बजे की जगह 7:30 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 14807 (जोधपुर-दादर एक्स.): 5:10 की जगह 8:10 बजे चलेगी।
ट्रेन संख्या 14864 (जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्स.): अब 8:25 की जगह 11:25 बजे रवाना होगी।
मार्ग में रेगुलेट की गई ट्रेनें:
ट्रेन संख्या 14662 (जम्मूतवी-बाड़मेर): 7 मई को रवाना हुई ट्रेन अब बाड़मेर लगभग 7:30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 14087 (दिल्ली-जैसलमेर): 8 मई को चली ट्रेन अब सुबह 7:00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 15014 (कठगढ़म-जैसलमेर): 7 मई को रवाना ट्रेन अब 6:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें:
ट्रेन संख्या 12468 (जयपुर-जैसलमेर): 8 मई को अब केवल बीकानेर तक जाएगी। बीकानेर से जैसलमेर के बीच सेवा रद्द।
ट्रेन संख्या 12467 (जैसलमेर-जयपुर): 9 मई को अब जैसलमेर की बजाय बीकानेर से शुरू होगी। जैसलमेर से बीकानेर के बीच सेवा रद्द।
रेलवे ने कर्मचारियों को जारी किए सुरक्षा निर्देश
रेलवे ने सभी कर्मचारियों से अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को लेकर सतर्क रहने को कहा है। सैन्य ट्रेनों से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा न करने और किसी संदिग्ध कॉल की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम की पहले से जांच करें और किसी भी असुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था रखें।
Also Read : जैश का टॉप कमांडर अब्दुल भारतीय हमले में ढेर, अमेरिका ने कहा ‘Thank you India’