Johar Live Desk : त्योहारों के सीजन में यात्रा करने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। दिवाली और छठ के दौरान यदि आप परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो अब रिटर्न टिकट पर 20% की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
कब और कैसे मिलेगा ऑफर का लाभ?
रेलवे यह सुविधा राउंड-ट्रिप पैकेज के रूप में दे रहा है। छूट का लाभ पाने के लिए:
- जाने की यात्रा : 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच होनी चाहिए।
- वापसी की यात्रा : 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच।
- बुकिंग शुरू : 14 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है।
शर्तें और नियम
- टिकट एक साथ आने-जाने दोनों के लिए बुक करना होगा।
- दोनों टिकटों पर यात्री का एक ही नाम होना जरूरी है।
- टिकट एक ही क्लास और एक ही रूट (OD-पेयर) के लिए होना चाहिए।
- यह छूट सिर्फ कन्फर्म टिकटों पर ही मिलेगी।
- फ्लेक्सी फेयर ट्रेनों पर यह योजना लागू नहीं होगी।
- इस स्कीम के तहत टिकट को ना बदला जा सकता है, ना रद्द किया जा सकता है।
- टिकट बुकिंग ऑनलाइन या काउंटर से ही होगी।
कौन ले सकता है लाभ?
- सभी श्रेणियों के यात्री इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।
- अन्य किसी प्रकार की छूट (पास, कूपन आदि) इस योजना में मान्य नहीं होगी।
क्यों खास है यह योजना?
यह योजना खास तौर पर छठ और दिवाली के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर बनाई गई है ताकि लोग कम खर्च में अपने गृहनगर आ-जा सकें। रेलवे का यह कदम यात्रियों को बड़ी राहत देगा।
Also Read : बोकारो में कोयले की अवैध तस्करी जोरों पर, रातों-रात पिकअप वैन और ट्रकों से होती है ढुलाई