Johar Live Desk : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन सुधार :
3 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक आवेदन फॉर्म में सुधार किए जा सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता
- संबंधित विषय में बी.ई./बी.टेक
- या कंप्यूटर साइंस / आईटी में डिप्लोमा या डिग्री
- या केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 33 वर्ष
- आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम अनुसार छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा – CBT-I
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा – CBT-II
दस्तावेज़ सत्यापन
- मेडिकल एग्जामिनेशन
वेतनमान
- ₹35,400 प्रति माह
- साथ ही अन्य भत्तों (Allowances) का लाभ भी मिलेगा।
परीक्षा पैटर्न
CBT-I

- समय: 90 मिनट
- प्रश्न: 100
- नेगेटिव मार्किंग: 1/3 अंक
- विषय: गणित, जनरल इंटेलिजेंस, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस
CBT-II
- समय: 120 मिनट
- प्रश्न: 150
- नेगेटिव मार्किंग: नहीं
- विषय: टेक्निकल सब्जेक्ट्स, फिजिक्स-केमिस्ट्री, कंप्यूटर, एनवायरनमेंट, जनरल अवेयरनेस
आवेदन प्रक्रिया
- ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- New Registration पर जाकर मांगी गई जानकारी भरें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
Also Read : सिमडेगा में मालगाड़ी पलटी, राउरकेला-हटिया रेल लाइन पूरी तरह बाधित

