
Jamshedpur: जमशेदपुर ग्रामीण गालूडीह में कुड़मी समाज के लोगों ने शनिवार को गालूडीह रेलवे स्टेशन के पास रेल रोको आंदोलन किया। वे अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं। यह आंदोलन कुड़मी नेताओं हरमोहन महतो, शैलेन्द्र महतो, जयराम महतो, फनी भूषण महतो और लालटू महतो के नेतृत्व में हुआ और इसके कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बाधा आई।
प्रदर्शनकारी ढोल-नगाड़ों के साथ सुबह लगभग 8 बजे से पटरी पर बैठे रहे। एसडीपीओ अजित कुमार कुजूर, एसडीएम सुनील चंद्र, सीओ निशांत अंबर और रेल एसपी प्रकाश पांडा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे।
शुरुआत में कुछ ट्रेनें सीमित रूप से चल रही थीं, जिसमें ड्यूटी यात्रियों को आधार कार्ड दिखाकर अनुमति दी जा रही थी। बाद में यात्री और मालगाड़ी दोनों की सेवाएं विभिन्न स्थानों पर पूरी तरह रुक गईं।
प्रशासन हाई अलर्ट पर है और आंदोलन पर निगरानी बनाए रखा गया है।
Also read:लोहरदगा कोर्ट में हंगामा, शादी करने पहुंचे युवक की पिटाई, हालत नाजुक…
Also read: ने किया जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण, कई डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित…