Johar live Desk : पतरातू स्थित ओसम डेयरी के निदेशक अभिनव साह से राहुल दुबे गिरोह ने हर महीने ₹40,000 रंगदारी की मांग की है। इस धमकी के बाद अभिनव साह ने अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है। FIR के मुताबिक, ओसम डेयरी का मुख्यालय अशोक नगर रोड नंबर-4, अरगोड़ा में है और इसके प्लांट पतरातू, चांडिल और आरा (सक्कड़ी) में स्थित हैं। 14 अप्रैल को रात 8:14 बजे कंपनी के कर्मचारी कन्हैया कुमार के मोबाइल पर एक न्यूज लिंक और पेपर कटिंग भेजी गई। इसके बाद एक वॉट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को राहुल दुबे बताया और कहा कि “झारखंड में धंधा करना है तो हर महीने ₹40,000 देने होंगे, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।”
18 अप्रैल को रात 9:45 बजे फिर से उसी नंबर से एक और न्यूज लिंक भेजा गया जिसमें पतरातू में फायरिंग की खबर थी। इसके बाद 1 मई को शाम 5:27 बजे एक और कॉल आया, जिसमें धमकी दी गई कि 5 मई तक पैसे देना शुरू कर दो, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो। अभिनव साह ने इन धमकियों के बाद अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
Also Read : बिहार में इन 6 जगहों पर होगा मॉक ड्रिल
Also Read : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े फाय’रिंग, युवक गंभीर रूप से घायल
Also Read : 11वीं JPSC मेंस रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों ने किया आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
Also Read : कोडरमा में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर लाखों की चोरी