Patna : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा, इसलिए उन्हें अपनी कुर्सी बेटे निशांत कुमार को सौंप देनी चाहिए।
राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है। राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में अपराध तेजी से बढ़ रहा है और सरकार व पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
राबड़ी देवी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृह मंत्री भी हैं, लेकिन अब उनसे जिम्मेदारी नहीं निभाई जा रही। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वोटर लिस्ट से किसी का नाम हटा दिया गया तो क्या वह व्यक्ति बिहार या भारत का नागरिक नहीं रहेगा?
Patna, Bihar: Former CM Rabri Devi says, “…Voter names are being removed, which is a wrong practice. Those whose names have been removed — they are not non-citizens of Bihar or India. These are people who have gone outside to earn a livelihood, over three crore such people. Yet… pic.twitter.com/9PfZy7t6kV
— IANS (@ians_india) July 21, 2025
Also Read : किसानों को जागरूक कर गए लोहरदगा DC…कैसे जानें