Jamshedpur : सुंदरनगर के लिटिल हार्ट स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र मयंक कुमार के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल प्रिंसिपल संदीप चटर्जी ने छात्र के बाल बढ़े होने और फीस जमा न होने की वजह से उसकी बेरहमी से पिटाई की।
शुक्रवार सुबह हुई इस घटना में प्रिंसिपल ने मयंक का गला दबाया और उसे जमीन पर पटककर पीटा। बार-बार बेहोश होने के बावजूद मारपीट जारी रही। गंभीर हालत में मयंक को खासमहल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके गले, गाल और सिर पर चोट के निशान पाए गए।
घटना की सूचना मिलने पर मयंक के पिता स्कूल पहुंचे, लेकिन प्रिंसिपल ने उनके साथ भी बदतमीजी की। इसके बाद परिवार ने सुंदरनगर थाने में शिकायत दर्ज की। थाने के सब इंस्पेक्टर मानीक कुमार ने बताया कि अभिभावक के बयान पर कांड संख्या 16/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read : जैश का टॉप कमांडर अब्दुल भारतीय हमले में ढेर, अमेरिका ने कहा ‘Thank you India’
Also Read : देश के 24 एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
Also Read : रक्षा मंत्री आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगे अहम बैठक
Also Read : रांची में आर्मी इंटेलिजेंस और ATS का छापा, नकली यूनिफॉर्म जब्त
Also Read : IPL 2025 : करो या मरो की जंग में आज लखनऊ और आरसीबी आमने-सामने
Also Read : झारखंड में कूल मौसम को कहें अलविदा, कल से हीट वेव का येलो अलर्ट जारी
Also Read : बठिंडा में मिले ड्रोन मिसाइल के टुकड़े, फरीदकोट में इंटरनेट सेवा ठप