Johar Live Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 और 14 सितंबर को असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यह दौरा राज्य के लिए न सिर्फ विकास की दृष्टि से अहम है, बल्कि सांस्कृतिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी खास महत्व रखता है। इस दौरान पीएम मोदी असम को करीब ₹18,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे और साथ ही महान संगीतकार डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
भूपेन हजारिका की याद में सांस्कृतिक महोत्सव
प्रधानमंत्री मोदी 13 सितंबर को शाम 4:20 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे और इसके बाद 5:25 बजे खानापाड़ा में आयोजित भूपेन हजारिका जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद खास होगा, जिसमें 1200 से अधिक कलाकार मिलकर डॉ. हजारिका के 14 प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति देंगे, जो लगभग 18 मिनट तक चलेगी।
इस समारोह में प्रधानमंत्री भूपेन हजारिका की जीवनी का विमोचन भी करेंगे, जिसे भारत की सभी मान्यता प्राप्त भाषाओं में प्रकाशित किया जाएगा और 20 लाख लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके अलावा, ₹100 मूल्य का विशेष स्मारक सिक्का भी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाएगा, जिसे पीएम मोदी जारी करेंगे।
अगले दिन विकास परियोजनाओं की शुरुआत
14 सितंबर को प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे मंगलदोई पहुंचेंगे, जहां वे ₹567 करोड़ की लागत से बनने वाली स्वास्थ्य और शिक्षा परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इनमें शामिल हैं:
दरांग मेडिकल कॉलेज
एक नर्सिंग कॉलेज
एक GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) स्कूल
साथ ही, वे ब्रह्मपुत्र नदी पर एक महत्वपूर्ण पुल और ₹4,500 करोड़ की संपर्क सड़क परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे, जो नारेंगी, दिगारू, बैहाटा और कुरुवा को जोड़कर गुवाहाटी को एक एकीकृत नेटवर्क में तब्दील करेगा।
देश की पहली बायो-रिफाइनरी की नींव
दोपहर 2:30 बजे, प्रधानमंत्री नुमालीगढ़ रिफाइनरी का दौरा करेंगे, जहां वे भारत की पहली बायो-रिफाइनरी परियोजना की नींव रखेंगे। इस परियोजना पर ₹5,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे और इसमें बांस से इथेनॉल और अन्य जैविक उत्पाद बनाए जाएंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ₹7,000 करोड़ की पॉलीप्रोपाइलीन उत्पादन परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा पिछले सात महीनों में असम का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वे 24 फरवरी को “एडवांटेज असम 2.0” कार्यक्रम में शामिल हुए थे। चूंकि 2026 में राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यह दौरा भाजपा के लिए राजनीतिक लिहाज से रणनीतिक माना जा रहा है।
दौरे के अंत में प्रधानमंत्री जोरहाट एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना होंगे।