Jamtara (Rajiv Jha) : जामताड़ा जिले में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट उच्च स्कूल जेबीसी प्लस टू के प्रिंसिपल सुशील मरांडी की बीते दिनों स्कूल गेट के समक्ष एक दुर्घटना में गंभीर चोटें आई थीं. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद आज यानी मंगलवार सुबह स्कूल के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विरोध के लिए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
स्कूल के नए प्रिंसिपल एबीमाईल टुडू के नेतृत्व में, सैकड़ों की संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक सड़क पर उतर आए. इस प्रदर्शन में वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, सुनील हसदा, विनोद क्षत्रिय, आकाश साव और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील कुमार बास्की सहित अन्य लोग भी शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगाकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आवाज उठाई. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि स्कूल गेट के पास सड़क पर अत्यधिक तेज गति से चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसके अलावा, स्कूल गेट के समक्ष रोड ब्रेकर लगाने, स्पीड लिमिट का बोर्ड लगाने और स्कूल के सामने हॉर्न बजाने पर पाबंदी लगाने की मांग की गई.
जाम की सूचना मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौके पर पहुंचे. लंबे समय तक चली वार्ता के बाद, दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी कि स्कूल के गेट के पास रोड ब्रेकर लगाया जाएगा, स्पीड लिमिट का बोर्ड लगाया जाएगा और वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए बैरीकेट्स लगाए जाएंगे. इसके अलावा, जेबीसी गेट के पास फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को हटाने और स्कूल के पास हॉर्न बजाने पर पाबंदी लगाने पर भी सहमति बनी. इन सहमतियों के बाद, जाम हटाया गया और यातायात को सुचारु रूप से चलाने की अनुमति दी गई.
Also Read : PMO अधिकारी के घर की खिड़की तोड़ अंदर घुसे चोर, उड़ा लिया पांच लाख का माल