Ranchi : सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी की अध्यक्षता में रांची नगर निगम सभागार में “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि रांची नगर निगम क्षेत्र में सीटीयू (क्लीनलिनेस टारगेट यूनिट) के तहत उन स्थानों को चिह्नित किया जाएगा, जहां कई दिनों से कचरे का उठाव नहीं हो पाया है। इन क्षेत्रों की जल्द से जल्द सफाई कराई जाएगी ताकि शहर में स्वच्छ माहौल स्थापित किया जा सके।
इसके अलावा सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए सफाई मित्रों और स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य कमजोर वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना और उन्हें स्वच्छता के महत्व से जागरूक करना है।
जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए आईईसी (Information, Education and Communication) गतिविधियों का भी आयोजन होगा। इसके तहत नागरिकों को स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी और वेस्ट-टू-आर्ट प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में कचरे से उपयोगी और आकर्षक वस्तुएं बनाकर लोगों को संदेश दिया जाएगा कि कचरे का सही प्रबंधन कैसे किया जा सकता है।
बैठक में नगर प्रबंधक, पीएमसी के प्रतिनिधि, स्वच्छता कॉरपोरेशन के अधिकारी और नगर निगम के जोनल सुपरवाइजर भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने मिलकर कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प लिया।
Also Read : रांची नगर निगम अब परिसंपत्तियों की करेगा जियो टैगिंग