Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, और सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले बिहार में 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 25-25 जनसभाओं में हिस्सा लेंगे। आवश्यकता पड़ने पर NDA प्रधानमंत्री की सभाओं की संख्या बढ़ा सकती है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगभग 10 जनसभाओं में शामिल होंगे, जबकि प्रियंका गांधी की 5-6 सभाओं में उपस्थिति की संभावना है।

पहला चरण मतदान 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
AAP के अलावा किसी पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार या सीटों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तेज है। NDA और कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठकें आज दिल्ली में हो रही हैं, जिसमें सीटों को लेकर फैसले की संभावना है।
दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर अभी पेंच फंसा है, लेकिन आज किसी बड़े ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है।
Also read:झारखंड सरकार ने शहीद आरक्षियों के परिवारों को प्रदान की 1.10 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता…
Also read:HC का आदेश, 60 करोड़ रुपये जमा किए बिना विदेश नहीं जा सकेंगे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा…