Chapra : बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान पिपरहिया गांव निवासी योगेन्द्र महतो की 35 वर्षीय पत्नी अलका देवी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, अलका देवी रविवार को दवा खरीदने के लिए बाजार जा रही थीं, तभी पिपरहिया बाजार में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार में मचा कोहराम
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की है।
Also Read : एक सितंबर होगा ऐतिहासिक दिन, महागठबंधन के सभी नेता साथ करेंगे मार्च : पवन खेड़ा
Also Read : गिरिडीह में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का गुस्सा फूटा, किया विरोध प्रदर्शन