प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनी वरदान, मजदूरों को मिल रहा रोजगार

गढ़वा: गढ़वा जिले के गांवों के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना किसी वरदान से कम नहीं है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीणों को मुख्य पथ से जोड़ने का काम जोरों से चल रहा है. इससे ग्रामीणों में काफी खुशी तो है पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में जिला पदाधिकारियों की अनदेखी के कारण संवेदक के द्वारा प्रारूप के अनुसार पथ नहीं बनाए जाने से नाराजगी भी हैं. साथ ही मजदूरी करने बाहर जाने वाले मजदूरों को अपने गांव में ही काम मिलने से काफी उत्साह का माहौल हैं. धुरकी प्रखंड के धुरकी ढोर से देवियाही होते हुए रक्सी तक बन रहे सड़क में मजदूरी का काम मिलने से मजदूर काफी खुश हैं. मजदूरों ने इसके लिए प्रधानमंत्री को आभार व्यक्त किया हैं.

मजदूरों ने कहा कि सड़कों के अभाव में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रहे सड़क से काफी उत्साहित हैं. इसके लिए मजदूरों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है. साथ ही उनसे आग्रह किया है कि सड़क को संवेदक से गुणवत्ता के मानकों पर निर्माण कराया जाए. वहीं डीडीसी राजेश कुमार राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से काफी सड़के बनाई जा रही है. यह ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित हुई हैं. गुणवत्ता का विभाग विशेष ध्यान रख रहा है. अगर इसमें में कोई संवेदक लापरवाही बरतते है तो विधिसम्मत कारवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:ईडी के हाथ लगा विनोद सिंह का चैट, किसी को डीसी तो किसी को एएमसी बनाने का ऑफर