Johar Live Desk : अदा शर्मा, जिन्हें फिल्म द केरल स्टोरी में उनके अभिनय के लिए खूब सराहा गया, अब अपनी नई फिल्म हातक में एक दमदार और अलग अवतार में सामने आने वाली हैं। फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
पोस्टर में अदा शिवरंजनी आचार्य के रूप में नजर आ रही हैं, जिनका लुक काफी स्ट्रांग और इंटेंस है। ट्रेंच कोट, सूट और कैप के साथ हाथ में बंदूक लिए उनका ये अंदाज फिल्म की सस्पेंस और एक्शन से भरपूर कहानी का अहसास कराता है। पोस्टर की टैगलाइन “वन हाइस्ट, नो मर्सी” से साफ है कि यह फिल्म थ्रिलर और हाई-टेंशन ड्रामा से भरपूर होगी।
अदा शर्मा ने कहा कि हातक में काम करना उनके लिए खास अनुभव है। अजय के शर्मा, जो विज्ञापन जगत के जाने-माने क्रिएटिव हैं, इस फिल्म से अपना फीचर डेब्यू कर रहे हैं। जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और अजय की स्पष्ट विजन सुनी तो तुरंत इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का फैसला किया। उन्होंने यह भी बताया कि द केरल स्टोरी, सनफ्लॉवर 2 और रीता सन्याल जैसी फिल्मों के बाद यह रोल उनके लिए एक नई चुनौती है।
फिल्म के निर्देशक और लेखक अजय के शर्मा ने बताया कि हातक सिर्फ एक हाइस्ट थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसमें ताकत, नैतिकता और इंसानी फैसलों की जटिलता को भी दिखाया गया है। उनका उद्देश्य एक सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी को ईमानदारी और तीव्रता के साथ पेश करना है। अदा शर्मा ने शिवरंजनी के किरदार में जिस ऊर्जा और गहराई से काम किया है, वह उनके विजन के बिल्कुल अनुरूप है।
हातक की शूटिंग राजस्थान और उत्तर भारत के विभिन्न लोकेशन्स पर पूरी शेड्यूल में की जाएगी। मेकर्स ने 2026 में इसे बड़े पैमाने पर थिएटर में रिलीज करने की योजना बनाई है। अदा शर्मा की दमदार अदाकारी और अजय के शर्मा के निर्देशन के साथ हातक आने वाली सबसे चर्चित क्राइम थ्रिलर साबित होगी।
Also Read : बिहार में NDA की सीट शेयरिंग फाइनल