पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दस किलो डोडा के साथ तस्कर गिरफ्तार

धनबाद: जिले के बरवाअड्डा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. प्रतीबंधित पोस्ता छिलका डोडा के तस्करी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 किलो डोडा के साथ पकड़ा है. साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया है. डोडा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति का नाम प्रभाष मण्डल है. प्रतिबंधित डोडा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है. प्रभाष मंडल बरवाटांड टुण्डी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. काफी दिनों से डोडा की तस्करी में संलिप्त था. बरवाअड्डा थाना प्रभारी ने मुर्राडीह मोड़ के सामने से जांच के दौरान तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जब्त दस किलो डोडा की कीमत करईब 50 हजार रुपया बतलायी जा रही है. आशंका है कि जीटी रोड होटलों में प्रतिबंधित डोडा को गिरफ्तार व्यक्ति बेचा करता था.

ये भी पढ़ें: चाईबासा पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, 7 किलोग्राम का एक आईईडी बम किया बरामद

ये भी पढ़ें: गुमला की बेटी आश्वी करेंगी परेड बैंड दल का प्रतिनिधित्व, गणतंत्र दिवस पर राजपथ में देंगी प्रस्तुति

ये भी पढ़ें: सीसीएल सीकेएस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, सीएमपीएफ में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग