Ranchi: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने उन आरक्षियों के हक में झारखंड उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है जिन्होंने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (PTC) से प्रशिक्षण लेकर सेवा तो शुरू कर दी, लेकिन 20 साल की सेवा पूरी करने के बाद भी उन्हें पदोन्नति या बढ़ा हुआ वेतनमान नहीं मिल सका।
गुरुवार, 3 जुलाई 2025 को एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष करण सिंह, महामंत्री रामेश् उरांव, संगठन महामंत्री मृत्युंजय कुमार सिंह, रहमान खान, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह और विशेष शाखा के अध्यक्ष संजय राम सहित कई पुलिसकर्मी वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज टंडन के कार्यालय पहुंचे और याचिका दायर की।
इस याचिका में मांग की गई है कि 2400 ग्रेड पे पर कार्यरत उन आरक्षियों को, जिनकी 20 वर्षों की सेवा पूरी हो चुकी है, 2800 ग्रेड पे यानी बढ़ा हुआ वेतनमान दिया जाए।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि योग्य पुलिसकर्मियों को अब तक उनका हक नहीं मिला है, जिससे उनका मनोबल गिर रहा है। हाई कोर्ट से उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद है।
Also read:चक्रधरपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन होटल पर जुर्माना, कई को नोटिस…
Also read:चाईबासा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश की नाकाम, 30 IED बरामद
Also read:चाकुलिया में शिक्षा समिति की हुई बैठक, नौ हाई स्कूल होंगे प्लस टू में अपग्रेड…
Also read:जमशेदपुर पुलिस ने मुहर्रम पर शांति बनाए रखने की अपील की
Also read:2500 वर्गफुट सरकारी जमीन पर कब्जे की चाल, रोका गया निर्माण कार्य
Also read:फंदे पर लटकी मिली 8वीं क्क्षा की छात्रा, स्कूल के लिए हो रही थी तैयार