Gumla : गुमला पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में शामिल एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 21.75 ग्राम ब्राउन शुगर, करीब दो लाख रुपए नकद, नौ मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन बरामद की गई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला के लक्ष्मण नगर इलाके में ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम बनाई गई, जो लक्ष्मण नगर नदी पुल के पास पहुंची। वहां एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान रोहित सिंह (22 वर्ष), निवासी दुर्गा नगर, गुमला के रूप में हुई। तलाशी में उसकी जेब से 2 ग्राम ब्राउन शुगर की 13 पुड़िया मिलीं।
पूछताछ में रोहित ने बताया कि उसने ये ड्रग्स अर्पित कुमार और उसकी बहन राखी कुमारी से खरीदी थी। इसके बाद पुलिस टीम रोहित को लेकर अर्पित के घर पहुंची, जहां राखी कुमारी मौजूद थी। तलाशी के दौरान प्लास्टिक पैकेट में रखी ब्राउन शुगर और 19 पुड़िया मिलीं, जिनका कुल वजन 19.75 ग्राम था। इसी दौरान छत के ऊपर रखे एक झोले से 1,93,290 रुपए नकद और अन्य सामान भी जब्त किए गए।

पूछताछ में राखी ने खुलासा किया कि वह अपने भाई अर्पित के साथ मिलकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों को ब्राउन शुगर बेचती थी। जो छात्र पैसे नहीं दे पाते थे, उनके मोबाइल फोन गिरवी रख लिए जाते थे।
फिलहाल, राखी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अर्पित कुमार फरार है। पुलिस ने सभी जब्त सामान को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।