अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोपी बच्चू यादव की जमानत याचिका पर पीएमएलए कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

रांची। अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोपी बच्चू यादव की जमानत याचिका पर रांची के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। ईडी की ओर से जवाब दाखिल किये जाने के बाद दोनों पक्षों की ओर से बेल पिटीशन पर बहस की गई। बहस के दौरान एक तरफ बच्चू यादव के वकील ने उसे जमानत देने के पक्ष में दलीलें पेश कीं। ईडी के वकील ने बच्चू यादव पर लगे आरोपों को संगीन बताते हुए उसे जमानत नहीं दिए जाने का आग्रह कोर्ट से किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने बच्चू की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

अब कोर्ट बच्चू को जमानत देता है या नहीं यह कुछ ही देर में स्पष्ट हो जाएगा। बता दें कि बच्चू यादव को ईडी ने कई बार समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया, फिर भी वह ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुआ। जिसके बाद बच्चू यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने साहिबगंज में 26 जुलाई को दाहू यादव और बच्चू यादव के एक जहाज को जब्त किया था। बच्चू यादव का जहाज बाजार घाट पर लंगर पर खड़ा था, जिसे ईडी ने अटैच कर लिया था।