
Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर के जवाहर मैदान में एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम ‘समुद्र से समृद्धि’ थीम पर आधारित है, जिसमें खास ध्यान समुद्री क्षेत्र और बंदरगाह विकास पर रहेगा।
प्रधानमंत्री 7,870 करोड़ रुपये से ज्यादा की समुद्री परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनमें देश के प्रमुख बंदरगाहों के बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने की योजना शामिल है। इसमें मुंबई के इंदिरा डॉक पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन, कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट पर नए कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला, और ओडिशा के पारादीप पोर्ट पर नया कार्गो बर्थ बनाना शामिल है।
इसके अलावा गुजरात के टूना टेकरा मल्टी-कार्गो टर्मिनल, चेन्नई, एन्नोर, कांडला और कार निकोबार द्वीप में बंदरगाह आधुनिकीकरण, और पटना-वाराणसी में अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाएं भी इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं।
गुजरात को मिलेंगी खास सौगातें
गुजरात में अकेले 26,354 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू होंगी। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य, सड़क, बंदरगाह और शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री जिन अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें शामिल हैं:
छारा पोर्ट में एलएनजी टर्मिनल
गुजरात रिफाइनरी में केमिकल प्रोजेक्ट
600 मेगावाट ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट
475 मेगावाट पीएम-कुसुम सौर फीडर
बडेली में 45 मेगावाट सोलर प्लांट
धोरडो गांव का सम्पूर्ण सौरकरण
स्वास्थ्य और सड़क विकास को भी बढ़ावा
भावनगर में सर टी. जनरल अस्पताल, और जामनगर में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के विस्तार की भी नींव रखी जाएगी। इसके अलावा 70 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन में बदलने की परियोजना शुरू की जाएगी, जिससे राज्य में कनेक्टिविटी और व्यापार बेहतर होगा।
धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। इसे एक हरित औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और वैश्विक निवेश को बढ़ावा देगा।
इस कार्यक्रम में कई सरकारी व निजी कंपनियों के बीच समझौते भी होंगे, जिससे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्रीय विकास को रफ्तार मिलेगी।
Also Read ; झारखंड में 22 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट