Johar Live Desk : श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी समारोह की तैयारियाँ पुट्टपर्थी में चरम पर हैं। हिल व्यू ऑडिटोरियम को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजा दिया गया है, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली से सीधे पुट्टपर्थी पहुँचकर समारोह में शामिल होंगे। इससे पहले राज्यपाल अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और मंत्री नारा लोकेश मंगलवार शाम ही पुट्टपर्थी पहुँच चुके हैं।
ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री, मंत्रियों और ट्रस्ट के प्रमुख सदस्यों के लिए अलग मंच तैयार किए गए हैं। सुरक्षा इतनी कड़ी है कि पूरा क्षेत्र एसपीजी के नियंत्रण में है। प्रशांति निलयम और उसके आसपास के मंदिरों को रंगीन रोशनियों से सजाकर बेहद मनमोहक रूप दिया गया है। पुट्टपर्थी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नायडू का स्वागत मंत्रियों पय्यावुला केशव, सत्यकुमार, अनागनी सत्यप्रसाद और सविता ने किया।
ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी आर. जे. रत्नाकर ने बताया कि शताब्दी समारोह भव्य पैमाने पर आयोजित किए जा रहे हैं। केंद्रीय न्यास, सेवा संगठन और दुनिया भर के भक्त मिलकर इन कार्यक्रमों को संपन्न कर रहे हैं। बाबा की महासमाधि के बाद होने वाले इन प्रमुख आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भारत और विदेशों से पहुँच रहे हैं। भीड़ को ध्यान में रखते हुए आवास, भोजन और दर्शन की व्यापक व्यवस्था की गई है।

रत्नाकर ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्री सत्य साईं बाबा के सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का और एक विशेष डाक टिकट जारी करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 22 तारीख को होने वाले समारोह की मुख्य अतिथि होंगी, जबकि उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन उसी दिन दीक्षांत कार्यक्रम और 23 तारीख को जयंती समारोह में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री के पुट्टपर्थी दौरे को देखते हुए सरकार ने तैयारियों की निगरानी के लिए 10 आईएएस और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया है। ये अधिकारी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करेंगे।
Also Read : सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड बार काउंसिल चुनाव को दी मंजूरी, तीसरे चरण में 15 मार्च तक होंगे चुनाव

