Johar Live Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को कर्नाटक और गोवा के एक दिवसीय दौरे पर हैं। कर्नाटक में वे उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में लक्षकंठ गीता पारायण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे गोवा के श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें स्थापना दिवस समारोह में भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और मंत्री बृहति सुरेश भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री सुबह 11:05 बजे मंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से उडुपी के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे वे बन्नंजे बस स्टैंड से कलसांका तक रोड शो के जरिए मठ पहुंचेंगे। मठ में वे सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन करेंगे और पवित्र कनकना किंदी के लिए सोने का कवच समर्पित करेंगे। यह वही खिड़की है जिससे संत कनकदास को भगवान कृष्ण के दर्शन हुए थे।
लक्षकंठ गीता पारायण में 10,000 लोग शामिल
प्रधानमंत्री इस भक्ति सभा में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें करीब 10,000 लोग शामिल होंगे। इसमें छात्र, साधु और अन्य श्रद्धालु एक साथ श्रीमद् भगवद् गीता का पाठ करेंगे। मठ के प्रमुख सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने बताया कि पीएम मोदी का स्वागत पूरे कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। वे कनकदास को फूल चढ़ाएंगे, सुवर्ण तीर्थ मंडप पर कनक कवच का अनावरण करेंगे और भगवान कृष्ण और सोने की पादुका के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे गीता मंदिर में 18वें अध्याय के आखिरी श्लोकों का पाठ करेंगे।

सुरक्षा और व्यवस्थाएं
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए उडुपी में 3,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 10 पुलिस कमिश्नर और 8 जिलों के पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। शहर में भगवा झंडे और सजावट की गई है।
स्कूलों में छुट्टियां
पीएम मोदी के दौरे के चलते उडुपी, मालपे और मणिपाल पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में सभी आंगनवाड़ी, प्राइमरी और हाई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

