Gaya : PM मोदी शुक्रवार को बिहार के गया जिले के दौरे पर हैं। पीएम मोदी गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे बोधगया स्थित अलिगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में स्थित सभा स्थल पहुंचे। CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM सम्राट चौधरी के साथ वे खुली जीप में सवार होकर मंच तक गए। सभा में PM मोदी लगभग 13,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे।
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपने भाषण में कहा कि PM मोदी ने बिहार में जिस तेजी से विकास कार्य किए हैं, वह उन लोगों के लिए चुनौती है जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात करते हैं। गया में आयोजित कार्यक्रम के बाद PM मोदी बेगूसराय जिले के सिमरिया जाएंगे, जहां वे गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। बेगूसराय में वे लगभग 15 मिनट रुकेंगे और फिर वापस गया लौटकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
Also Read : राहुल गांधी की यात्रा पर सवाल, चुनाव आयोग का बड़ा खुलासा