Johar Live Desk : इंटरनेट ब्राउज़िंग का अनुभव अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और आसान हो गया है। Perplexity ने अपना नया AI-पावर्ड ब्राउज़र ‘Comet’ भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ब्राउज़र फिलहाल macOS और Windows यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन अभी इसे सिर्फ Perplexity Pro सब्सक्राइबर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्री यूज़र्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
क्या है Comet ब्राउज़र की खासियत?
Comet ब्राउज़र को जुलाई 2025 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एआई-बेस्ड टेक्नोलॉजी को सीधे ब्राउज़िंग अनुभव में शामिल किया गया है। इसमें एक AI-साइडबार असिस्टेंट दिया गया है जो यूज़र्स को मल्टीटास्किंग में मदद करता है।
उदाहरण के तौर पर, यूज़र इस ब्राउज़र की मदद से ई-कॉमर्स साइट्स पर डिलीवरी टाइम्स की तुलना एक ही विंडो में कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यूज़र किसी वेबपेज को सीधे ईमेल में बदल सकते हैं, या फिर टेक्स्ट कमांड से मीटिंग शेड्यूल, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे काम भी आसानी से कर सकते हैं।
मोबाइल वर्जन भी जल्द
Perplexity ने अपने Comet ब्राउज़र के मोबाइल वर्जन के लिए भारत में Google Play Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, जिससे यह साफ है कि मोबाइल यूज़र्स को भी जल्द इसका फायदा मिलने वाला है। हालांकि, iOS यूज़र्स को अभी इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि ऐप स्टोर पर इसकी लिस्टिंग अभी नहीं हुई है।
Comet ब्राउज़र का मकसद यूज़र्स को फास्ट, स्मार्ट और एआई-सहयोगी ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस देना है, जो आने वाले समय में इंटरनेट यूज़ की तस्वीर बदल सकता है।
Also Read : सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खां, 23 महीने बाद लौटे बाहर की दुनिया में