Ranchi : झारखंड में पिछले 24 घंटों में जहां कुछ इलाकों में बारिश ने राहत दी, वहीं धूप ने लोगों को पसीने से तर-बतर कर दिया। गढ़वा में सबसे ज्यादा 58.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पतरातू में केवल 5 मिमी बारिश हुई। रांची में दोपहर की तेज धूप के बाद शाम को मौसम सुहाना हो गया।
मॉनसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन कमजोर
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ट्रफ वर्तमान में बिहार से होकर गुजर रहा है, जिसके चलते झारखंड में बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ गई हैं। बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी कमजोर हो चुका है। इस कारण आज और कल बारिश की संभावना कम है, लेकिन वज्रपात का खतरा अभी भी बना हुआ है।
वज्रपात को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की बारिश और आंशिक बादलों के बीच बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वज्रपात के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें और सुरक्षित स्थान पर रहें।
गोड्डा में सबसे ज्यादा गर्मी
बीते दिनों गोड्डा में तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोग दिनभर गर्मी से परेशान रहे। वहीं, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, रांची, धनबाद और सरायकेला खरसावां में इस मॉनसून सीजन में अब तक करीब 1200 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो एक नया रिकॉर्ड है। पूरे झारखंड में सामान्य से 36% अधिक बारिश हो चुकी है।
Also Read : तेजस्वी यादव का सनसनीखेज खुलासा : सांसद वीणा देवी के पास दो EPIC नंबर, चुनाव आयोग पर सवाल