Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी चरम पर है। इस बीच, भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का वैवाहिक विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है। अब ज्योति सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।
ज्योति सिंह का बड़ा फैसला
पवन सिंह के साथ चल रहे तनाव के बीच ज्योति ने साफ कहा कि अगर पवन उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार कर लेते, तो विवाद खत्म हो जाता और वह चुनाव नहीं लड़तीं। लेकिन ऐसा न होने पर उन्होंने काराकाट से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया। ज्योति ने कहा, “मैं काराकाट की जनता के लिए काम करना चाहती हूं और उनके समर्थन से यह चुनाव लड़ूंगी।”
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एंट्री
ज्योति सिंह ने किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन लेने के बजाय निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हाल ही में उन्होंने जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर (पीके) से मुलाकात की थी, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह टिकट या चुनावी गठबंधन के लिए नहीं, बल्कि पति से जुड़े मुद्दों पर बात करने गई थीं। पीके ने भी पुष्टि की कि ज्योति उनकी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ रही हैं।

पहले से थीं तैयारियां
ज्योति सिंह पिछले 90 दिनों से बिहार की काराकाट, नबीनगर और डिहरी विधानसभा सीटों पर जनसंपर्क अभियान चला रही थीं। काराकाट राजपूत बहुल क्षेत्र है, जहां ज्योति को राजपूत वोट बैंक का समर्थन मिल सकता है। अपने अभियान के दौरान उन्होंने पवन सिंह से विवाद का मुद्दा लोगों के सामने रखा और जनता से जुड़ने की कोशिश की।
पवन सिंह का सियासी बैकग्राउंड
पवन सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़े थे और अच्छा प्रदर्शन किया था, हालांकि वह जीत नहीं पाए। पहले बीजेपी से जुड़े रहे पवन को बाद में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। अब ज्योति का यह कदम न केवल उनके परिवार के विवाद को चर्चा में ला रहा है, बल्कि बिहार की सियासत में नया रंग भी जोड़ रहा है।
चुनावी समीकरण पर असर
ज्योति सिंह का निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरना काराकाट में सियासी समीकरण को प्रभावित कर सकता है। राजपूत वोट बैंक और उनके जनसंपर्क अभियान के दम पर वह कितना असर डाल पाती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। बिहार चुनाव में यह नया ट्विस्ट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Also Read : IRCTC घोटाला : लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर कोर्ट ने तय किए भ्रष्टाचार और साजिश के आरोप