Patna : भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर आखिरकार विराम लगा दिया है। सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए पवन सिंह ने स्पष्ट किया कि वे चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं और न ही उनका किसी सीट से टिकट लेने का इरादा है।
उन्होंने लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”
मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है |
मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा। pic.twitter.com/reVNwocoav— Pawan Singh (@PawanSingh909) October 11, 2025
बीते कुछ दिनों से पवन सिंह की बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकातों को लेकर चर्चा तेज थी। बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े, ऋतुराज सिन्हा और उपेंद्र कुशवाहा से लेकर दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी मुलाकातों के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे आरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन अब उनके बयान के बाद इन सभी कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है।

इस बीच, पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा पारिवारिक विवाद भी लगातार सुर्खियों में है। पत्नी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर मामला अदालत में है, जिस पर मीडिया और सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है।
Also Read : पटना में छठ पूजा की भव्य तैयारी, घाटों पर 47 हजार से ज्यादा लाइटों से जगमगाएगा माहौल