Johar Live Desk : देश में बढ़ते सुरक्षा संकट और पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों के बीच, ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने एक भावुक और प्रेरणादायक संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा के लिए वह स्वयं भी हर मोर्चे पर जाने को तैयार हैं. अपने मेरठ प्रवास के दौरान उन्होंने मवाना रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी में कारोबारी सुदीप अग्रवाल के निवास पर ठहरने के पश्चात एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसकी अवधि 6 मिनट 15 सेकंड थी. इसमें उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “हम ब्रह्मचारी हैं, लेकिन देश की रक्षा के लिए सेना के साथ हर प्रकार का कार्य करने को तैयार हैं.”
हम भारतीय सेना और सरकार के साथ खडे हैं । #IndianArmy #OperationSindhoor #Shankaracharya #Jyotirmath #AvimukteshwaranandSaraswati pic.twitter.com/97jpqHxUI4
— 1008.Guru (@jyotirmathah) May 9, 2025
उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने NCC का प्रशिक्षण लिया है और उनके पास इसका प्रमाणपत्र भी है. जिससे उन्हें सैन्य कार्य की समझ है. उन्होंने यह भी कहा कि देश को कमजोर करने वालों को ऐसा सबक सिखाना चाहिए जिससे वे अपनी गलती कभी न दोहराएं. शंकराचार्य ने अपने आगामी दो महीनों के सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं और प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और तीनों सेनाध्यक्षों को यह संदेश दिया कि “पूरा देश आपके साथ है.”
उन्होंने देशवासियों से भी अपील की कि यह समय आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने का है. “भारत पर हुए आतंकी हमलों का हमारी सेना ने करारा जवाब दिया है. अब वक्त है कि हम सभी एक साथ खड़े हों और देश के लिए अपने कर्तव्य को निभाएं,” उन्होंने कहा. शंकराचार्य का यह संदेश न केवल युवाओं को प्रेरित करता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि जब देश संकट में होता है, तब साधु-संत भी धर्म और राष्ट्र की रक्षा में पीछे नहीं रहते.
Also Read : भारत-पाक हवाई हमलों के बीच रेलवे अलर्ट पर, कई ट्रेनें रद्द और री-शेड्यूल