धनबादः तेतुलमारी रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई. दरअसल धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा. जिसे देख यात्री डर गए.
![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220830-WA0020-1024x1024.jpg)
उन्होंने इसकी जानकारी आरपीएफ और टीटीई को दी. जिसके बाद बोगी में आई खराबी को संबंधित कर्मचारियों ने दूर किया. जिसके बाद ट्रेन अपने निर्धारत गंतव्य की ओर रवाना हुई.