Johar Live Desk : भारत ने 6-7 मई की रात को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया. यह एयरस्ट्राइक 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. भारतीय वायुसेना की इस सटीक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया और उसने जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी और कुपवाड़ा सेक्टरों में LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर भीषण गोलीबारी और मोर्टार हमले किए. इस गोलीबारी में अब तक 3 भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.
जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तानी चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. मिली जानकारी के अनुसार किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, लेकिन आतंकी लांच पैड पर प्रिसिशन स्ट्राइक करके यह संदेश स्पष्ट किया गया है कि भारत आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए हुए है. सुरक्षा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मंडलायुक्त जम्मू ने इसकी पुष्टि की और लोगों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है.
रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि भारत ने यह कार्रवाई “सटीक और संयमित तरीके से की है” और “किसी भी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है.” बावजूद इसके, पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए निर्दोषों की जान ली है.
Also Read : Big Breaking : पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (VIDEO)
Also Read : ट्राइ जंक्शन में पलामू पुलिस को मिली सफलता, झारखंड-बिहार पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई