Ranchi : रांची-टाटा मेन रोड पर स्थित NH-33 के रईसा मोड़ के पास हर्बल जंगल में बाघ के पंजों के निशान (पगमार्क) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस सूचना के बाद से क्षेत्र में डर और आशंका का माहौल बना हुआ है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके में सर्च अभियान चलाया है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार करीब 10 दिनों बाद एक बार फिर से बाघ की मौजूदगी के संकेत मिले हैं. पगमार्क की पुष्टि के बाद विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे बाघ के पंजों के निशान देखे गए, जिसके बाद से वे काफी डरे हुए हैं और जरूरी काम के बिना जंगल या सड़कों के किनारे नहीं जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और बाघ को पकड़ने के लिए विशेष कदम उठाने की मांग की है. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कैमरा ट्रैप और ड्रोन की मदद से बाघ की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.
Also Read : इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन कुमार डेका को एक साल का सेवा विस्तार
Also Read : संध्या टोपनो ह’त्याकांड में सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल