Palamu : पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई वॉल पुट्टी मिस्त्री हसन अली (28 वर्ष) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों इजहार खान, अफरोज़ अंसारी और मोबासिर अंसारी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक डिस्कवर बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
यह घटना 19 अक्टूबर 2025 की है, जब चैनपुर बाजार निवासी हसन अली की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया था।
जांच टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की और आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस की जांच में पता चला कि हत्या की वजह पुरानी आपसी रंजिश थी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही लूट और हथियार अधिनियम के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Also Read : रवि दुबे ‘रामायण’ फिल्म के लिए बदल रहे पूरी दिनचर्या, रणबीर कपूर की तारीफ की
Also Read : ISRO में टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती शुरू
Also Read : छठ पर्व को लेकर सरायकेला प्रशासन अलर्ट, SP ने घाटों का खुद लिया जायजा
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : BJP ने पूर्व विधायक प्रदीप दास को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

