Jamshedpur : टेल्को क्षेत्र की जेम्को बस्ती में रहने वाले अतुल प्रसाद की कहानी दिल को छू लेने वाली है। दो साल से वह पूरी तरह चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उनकी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब वे व्हीलचेयर के बिना एक कदम भी नहीं चल सकते। लेकिन इसके बावजूद उन्हें अब तक सरकारी मदद नसीब नहीं हुई।
दो साल से न कोई आर्थिक सहायता मिली और न ही व्हीलचेयर जैसी बुनियादी सुविधा। इस वजह से उनकी स्थिति दिन-ब-दिन और गंभीर होती जा रही है। परिवार की आर्थिक हालत भी कमजोर है, जिससे उनका इलाज और देखभाल भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता करनदीप सिंह ने इस दर्दनाक हालात को गंभीरता से लिया। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अतुल की मदद की अपील की। उन्होंने अपने ट्वीट में अतुल की शारीरिक असमर्थता और प्रशासनिक उपेक्षा को सामने लाते हुए कहा कि ऐसी हालत में जीना किसी नरक से कम नहीं।
मुख्यमंत्री ने करनदीप सिंह के ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब उम्मीद जगी है कि अतुल प्रसाद को जल्द ही व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी और लंबित आर्थिक सहायता राशि भी दी जाएगी, ताकि वे अपना जीवन थोड़ी इज्जत और सहूलियत के साथ जी सकें।
.@DCEastSinghbhum संज्ञान लें एवं अतुल को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं से जोड़ते हुए सूचना दें। https://t.co/8YFd34uV9C
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 5, 2025
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री के इस त्वरित हस्तक्षेप की सराहना की है और प्रशासन से अपील की है कि अतुल प्रसाद जैसे जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर सारी सुविधाएं और सहायता जल्द से जल्द मुहैया कराई जाए।
Also Read : करमा खदान हादसा में मारे गए मजदूरों के परिजनों को मिलेगा 8 लाख का मुआवजा