पुलिस अधिकारियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन, मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

रामगढ़: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में रामगढ़ जिला अंतर्गत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष शिविर का आयोजन पुलिस लाइन रामगढ़ व समाहरणालय में किया गया.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ पीयूष पांडे के नेतृत्व में व उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता की उपस्थिति में जिन पुलिस अधिकारी एवं कर्मियो का नाम संबंधित क्षेत्र के मतदाता सूची में नहीं हो उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फॉर्म भरवाया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील की गई.