Patna : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। दोनों सदनों के अंदर और बाहर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है। विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से मतदाता सूची पुनरीक्षण रद्द करने की मांग की।
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कर रहा है, जिसका विपक्ष विरोध कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग यह पुनरीक्षण करा रहा है। उन्हें डर है कि इस दौरान कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, जिससे उनके वोट बैंक को नुकसान हो सकता है।
विपक्ष का कहना है कि सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से गरीबों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्षी विधायकों ने पोस्टर और बैनर के साथ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि जब तक मतदाता सूची पुनरीक्षण रद्द नहीं होगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
Also Read : IRCTC घोटाला मामला : लालू यादव और परिवार समेत 14 आरोपियों पर आरोप तय करने की प्रक्रिया टली
Also Read : LLB प्रवेश परीक्षा के लिए 13 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन, कोल्हान यूनिवर्सिटी ने जारी की अधिसूचना
Also Read : जमीन विवाद में दो लोगों को दिनदहाड़े मा’री गो’ली, एक की मौ’त, दूसरा जख्मी