Patna : पटना के लोगों और बिहार आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। राजधानी में अब दिल्ली और मुंबई की तरह ओपन डबल डेकर बस चलने जा रही है। इस बस को जेपी गंगा पथ (जिसे मरीन ड्राइव भी कहा जाता है) पर चलाने की अनुमति परिवहन विभाग से मिल गई है। सेवा सितंबर से शुरू होगी।
ये डबल डेकर बस दीघा घाट से कंगन घाट तक चलेगी, जो करीब 16 किलोमीटर का सफर होगा। बस में बैठकर पर्यटक गंगा नदी और आसपास की ऐतिहासिक जगहों का खूबसूरत नजारा ले सकेंगे। किराया सिर्फ ₹100 रखा गया है, और जो यात्री नाश्ता भी करना चाहें, उनके लिए ऑनबोर्ड नाश्ते का पैकेट भी उपलब्ध होगा (अतिरिक्त भुगतान पर)।
बस की रफ्तार अधिकतम 25 किमी प्रति घंटा होगी ताकि यात्री आराम से नजारे देख सकें। बस में कुल 40 सीटें होंगी – 20 ऊपरी डेक पर और 20 नीचे। यह पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
इसमें एसी, फ्रिज, माइक्रोवेव, बाथरूम और इमरजेंसी के लिए पैनिक बटन जैसी सुविधाएं होंगी।
बता दें कि जेपी गंगा पथ को राज्य सरकार टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित कर रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां एक भव्य गंगा किनारे पार्क का शिलान्यास भी किया है। डबल डेकर बस सेवा भी इसी पहल का हिस्सा है, जिससे पर्यटक गंगा किनारे के खूबसूरत दृश्यों का आनंद लेते हुए शहर को एक नए अंदाज़ में देख सकेंगे।