Patna : बिहार व आसपास के राज्यों से इलाज कराने पटना आने वाले मरीजों के लिए एक अहम सूचना है. आज यानी सोमवार को पटना स्थित एम्स (AIIMS) और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) की OPD सेवाएं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बंद रहेंगी. हालांकि आपातकालीन सेवाएं पूर्व की भांति चालू रहेंगी. एम्स पटना के चिकित्साधीक्षक डॉ. अनूप कुमार और IGIMS के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि संस्थान में छुट्टियां एम्स नई दिल्ली के कैलेंडर के अनुसार तय की जाती हैं. इसी कारण आज बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी.
मरीजों को हो रही परेशानी
हर साल ऐसे करीब सात अवसर आते हैं जब केंद्र और राज्य सरकार की छुट्टियों में अंतर के चलते दूरदराज से आए मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ता है. आज भी बिहार के विभिन्न जिलों, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल तक से आए मरीजों को OPD बंद होने की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी.
विकल्प के तौर पर खुलें रहेंगे ये अस्पताल
एम्स और IGIMS की OPD बंद रहने के चलते मरीजों की भीड़ आज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH), नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH), इंदिरा गांधी चक्षु चिकित्सालय (IGIC), न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, एलएनजेपी और राजेंद्र नगर स्थित नेत्र अस्पताल की ओर मुड़ेगी. ये सभी अस्पताल सामान्य दिनों की तरह OPD सेवाएं जारी रखेंगे.
मरीजों से अपील
स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों से अपील की है कि वे ओपीडी सेवा शुरू होने तक इंतजार करने के बजाय वैकल्पिक अस्पतालों में इलाज कराएं, ताकि समय पर उचित चिकित्सा मिल सके.
Also Read : आज प्रेस ब्रीफिंग करेंगे डीजीएमओ, पाकिस्तान के साथ बैठक की देंगे जानकारी