Munger : सावन महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की यात्रा पर निकले कांवरियों के साथ सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार दो कांवरियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में एक कांवरिया की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा बेतरह जख्मी हो गया।
मृतक की शिनाख्त
हादसे में मृतक कांवरिया की शिनाख्त गोपाल ठाकुर के तौर पर की गई है। वहीं, जख्मी कांवरिया का नाम राजकिशोर मंडल है, जो टीकापट्टी थाना अंतर्गत शिमरा गांव (पूर्णिया) के निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों कांवरिया बाइक से पूर्णिया से देवघर की ओर जा रहे थे।
बलेरो ने बाइक को मारी सीधी टक्कर
परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार सुबह करीब 4 बजे, जैसे ही बाइक असरगंज के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गोपाल ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकिशोर मंडल को गंभीर चोटें आईं।
जख्मी को भागलपुर रेफर किया गया
स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी राजकिशोर मंडल को मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बोलेरो जब्त की, ड्राइवर फरार
असरगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है। हालांकि, हादसे के बाद वाहन ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Also Read : मंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला धराया, पहले भी कई नेताओं को धमका चुका है फोन पर