Johar Live Desk : सुपरस्टार कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. इस फिल्म के ट्रेलर ने जबरदस्त चर्चा का विषय बन चुका है और अब यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
विभिन्न भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस एक्शन पैक्ड फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, मेकर्स ने इसकी OTT रिलीज को लेकर भी एक बड़ा अपडेट दिया है. फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी और यह तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होगी. इस खबर की पुष्टि Netflix ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर की है.
फिल्म की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी और तब से ही इसके प्रति फैंस में गजब का उत्साह देखा जा रहा था. 35 साल बाद, मणिरत्नम और कमल हासन एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 1987 की क्लासिक फिल्म ‘नायकन’ में साथ काम किया था, और अब इस बार फिर से दोनों एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं.
कमल हासन की 234वीं फिल्म
‘ठग लाइफ’ कमल हासन की 234वीं फिल्म है, जो उनके फैंस के लिए एक खास अवसर बन चुकी है. फिल्म में उनका किरदार एक पिता का है और ट्रेलर में बाप-बेटी के रिश्ते को जिस तरह से पेश किया गया है, उसने सभी का दिल छू लिया है. फिल्म की शूटिंग कांचीपुरम, चेन्नई, नई दिल्ली, पांडिचेरी और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में की गई है. फिल्म की मुख्य कास्ट में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन टीआर, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और रवि मोहन भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.
‘ठग लाइफ’ की रिलीज़ के बाद, फिल्म OTT पर नेटफ्लिक्स के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचेगी और इस फिल्म को विभिन्न भाषाओं में देखा जा सकेगा, जो इसे और भी ज्यादा व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचाने में मदद करेगा. 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही यह फिल्म एक और ब्लॉकबस्टर साबित होने के लिए तैयार है.
Also Read : BMC ने मिथुन चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस… जानें क्यों