Patna : पटना-बख्तियारपुर NH-30 पर शुक्रवार सुबह बुद्धदेव चक के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। झारखंड से गिट्टी लादकर पटना आ रहा तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पार करके सड़क किनारे महादेव लाइन होटल में जा घुसा। इससे होटल को काफी नुकसान हुआ और तीन लोग बेतरह जख्मी हो गए।
हादसा कोका-कोला फैक्ट्री के पास हुआ। हाईवा चालक का नियंत्रण खोने से यह दुर्घटना हुई। होटल मालिक रविंद्र यादव पर दीवार गिरने से वे बुरी तरह जख्मी हो गए। होटल में चाय पीने आए कोका-कोला फैक्ट्री के दो ड्राइवर नालंदा के परवलपुर प्रखंड के चौसंडा गांव निवासी 35 वर्षीय बबलू कुमार और बैजू कुमार भी चोटिल हो गए।
जख्मियों को तुरंत इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। गनीमत रही कि होटल के अंदर वाले कमरे में 5-6 ड्राइवर आराम कर रहे थे, लेकिन हाईवा सिर्फ दो फीट और अंदर नहीं घुस सका। इससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सदानंद शाह ने बताया कि हाईवा को जब्त कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी।

Also Read : झारखंड के इस स्टेशन के पास बेपटरी हुआ मालगाड़ी वैगन

