Johar Live Desk : मदर्स डे के खास मौके पर टीवी और बॉलीवुड सितारों ने अपनी मां के लिए प्यार और सम्मान जताते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किए. आम लोगों की तरह सेलिब्रिटीज ने भी इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. किसी ने मां को सुपरपावर बताया, तो किसी ने पहली बार इस दिन को एक मां के तौर पर सेलिब्रेट किया.
अल्लू अर्जुन, अनुपम खेर के पोस्ट्स
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी मां और पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए सभी माताओं को बधाई दी. सनी देओल ने मां के साथ एक वीडियो शेयर कर उन्हें अपना सबकुछ बताया. अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी संग फोटो शेयर कर लिखा कि आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! सभी को #मातृदिवस की शुभकामनाएं!.
Happy Mother’s Day to all the incredible mothers out there ❤️ #MothersDay pic.twitter.com/0ID8tyo17k
— Allu Arjun (@alluarjun) May 11, 2025
आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं! Wishing #MothersDay to ALL! ❤️🕉️ pic.twitter.com/r4FbVdnH8L
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 11, 2025
अंकिता लोखंडे की भावुक यादें
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने दो मांओं को धन्यवाद कहा, ‘एक जिन्होंने उन्हें जन्म दिया और दूसरी जिन्होंने उन्हें ताकत दी’. सनी देओल ने मां के साथ एक वीडियो शेयर कर उन्हें अपना सबकुछ बताया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
नीतू कपूर की ‘थ्री जेनरेशन’ तस्वीरें वायरल
नीतू कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा और बहू आलिया भट्ट के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जो अब खुद भी मां हैं. इन तीन पीढ़ियों की झलक ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा और फैन्स ने इन तस्वीरों को ममता की मिसाल बताया.
हर साल की तरह इस साल भी मदर्स डे पर सितारों ने दिखा दिया कि मां के बिना जीवन अधूरा है और उनका प्यार व त्याग हर रिश्ते से ऊपर है.
Also Read : हर्ष फा’यरिंग ने छीन ली एक परिवार की खुशियां