राजभवन पहुंचने लगे अधिकारी, थोड़ी देर में सीएम का होगा शपथग्रहण

रांची : थोड़ी देर में चंपई सोरेन झरखंड के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता, डिप्टी सीएम के रुप में  बसंत सोरेन शपथ लेंगे राजभवन में अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. सत्तापक्ष के विधायक भी इस दौरान राजभवन में पहुंचेंगे. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को दिन भर सरकार गठन को लेकर कवायद चलती रही. फिर देर रात करीब 11 बजे राज्यपाल ने चंपई सोरेन को राजभवन बुलाया और सरकार बनाने का निमंत्रण पत्र सौंपा. उन्होंने ने कहा कि वह सरकार बनाने के चंपई के दावे को स्वीकार कर रहे हैं. इस पर चंपई ने कहा कि वह शुक्रवार को ही शपथ लेंगे. राजभवन को सूचित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: जेल में बीती हेमंत सोरेन की रात, जेल कर्मियों से बोले-आम आदमी की तरह रहूंगा