Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात कुख्यात अपराधी मो. तौकीर उर्फ़ गोरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, तौकीर देर शाम किसी काम से बाहर निकला था। इसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसके सिर और पेट में गोलियां मारी गईं। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उसके सिर के बीच धारदार हथियार से भी हमला किया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।
कुछ देर बाद स्थानीय लोगों को वह लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने तौकीर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक रूप से इसे पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी कोणों से मामले की पड़ताल कर रही है।
Also Read : रांची में अड्डाबाजी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 203 लोगों को पकड़ा गया

Also Read : जमीन विवाद में जमुआ के कारोडीह में चले गोली-बम… देखें वीडियो

