Patna : 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास को लेकर लालू परिवार को 20 साल बाद सरकारी नोटिस मिला है। बिहार भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि राबड़ी देवी को 1, अणे मार्ग के नए मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करना होगा और पुराना आवास खाली करना अनिवार्य है।
इस आदेश के बाद राजद कार्यकर्ता आज राबड़ी आवास पहुंचेंगे और लालू-राबड़ी से समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे। लालू परिवार नोटिस को लेकर एकजुट नजर आ रहा है। तेजप्रताप यादव और रोहिणी आचार्या ने इस फैसले को लेकर नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं।
2005 में भी लालू परिवार को इसी प्रकार का नोटिस मिला था। तब राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री के रूप में आवंटित आवास खाली करना पड़ा था। अब नोटिस में चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय में मकान खाली नहीं किया गया तो जबरन बेदखल किया जा सकता है।

लालू यादव ने नोटिस के शब्दों और समय पर नाराजगी जताते हुए इसे सत्ता में आने के बाद की राजनीतिक कार्रवाई बताया है। राबड़ी आवास में फिलहाल लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और उनका परिवार रह रहे हैं।
Also Read : स्कूल जा रही छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर, फिर 200 मीटर तक घसीटा
Also Read : तीन दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल
Also Read : भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे मैच : पहले दिन ऑफलाइन बिके 9 हजार टिकट

