Gaya Ji : गया जी जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव में हुई पिता-बेटे हत्याकांड मामले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ बीती रात को फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेलबीघा गांव के पास हुई. जिसमें हत्याकांड के मुख्य आरोपी नीतीश कुमार को गोली लगी है. नीतीश को जख्मी अवस्था में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार हत्या का यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. शनिवार को मृतक अशोक सिंह की बेटी बंटी कुमारी के बयान पर नीतीश कुमार, अंकित कुमार, अखिलेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, नीतू देवी सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अखिलेश कुमार को जमुआवां से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
वजीरगंज थाने में रविवार को डीएसपी सुनील कुमार पांडेय और थानेदार वेंकटेश्वर ओझा ने मीडिया को बताया था कि यह हत्या भूमि विवाद को लेकर की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP के निर्देश पर SIT का गठन किया गया और लगातार छापेमारी जारी थी.
मुख्य आरोपी नीतीश कुमार पुलिस की पकड़ से बाहर था, लेकिन बीती रात को तेलबीघा गांव में पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लग गई. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
Also Read : मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी को अपराधियों ने बीच सड़क पर दौड़ाकर मा’री गो’ली, हालत गंभीर
Also Read : रांची में घर में घुस कर उतारा मौ’त के घाट, सड़क पर उतरे गुस्साए लोग…देखें Video
Also Read : गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता निलंबित… जानें क्यों
Also Read : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले नोमान ने किये चौंकाने वाले खुलासे