Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री पद के दावेदार नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने 19 नवंबर को विधानसभा भंग करने की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने NDA को मिली प्रचंड जीत के लिए राज्यपाल को धन्यवाद दिया है।
बैठकों का सिलसिला जारी है :
- सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात में विजय चौधरी और सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
- मंगलवार को JDU विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, वहीं पहले BJP विधायक दल की बैठक भी होगी।
- इसके बाद NDA की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा और नई सरकार गठन का दावा पेश किया जाएगा।
सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी भी पूरी हो रही है। 20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की दसवीं बार शपथ लेंगे। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के अनुसार, नई कैबिनेट में कुल 36 मंत्री होंगे जिनमें 16 भाजपा, 15 जदयू, 3 लोजपा (आर), और 1-1 हम व रालोमो से मंत्री शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त की जा रही है, और जिला प्रशासन गांधी मैदान में इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है।
विशेष रूप से, मौजूदा सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए 22 नवंबर से पहले नई सरकार का गठन करना आवश्यक है। चुनाव आयोग ने सभी विजयी उम्मीदवारों की सूची राजभवन को सौंप दी है, और अब आचार संहिता भी समाप्त हो चुकी है जिससे सरकार गठन की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ेगी।

Also Read : रामगढ़ में हाथियों का उत्पात, 45 वर्षीय महिला की मौ’त

