
Bokaro : बोकारो जिले में एक नवविवाहित की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सुषमा कुमारी के तौर पर की गई है, जिसकी शादी 20 अप्रैल को हुई थी। मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या की आशंका जताई है। घटना बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 9A, स्ट्रीट नंबर-2, आवास संख्या-377 से सामने आई है।
परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से सुषमा पर चार पहिया वाहन और नकदी लाने का दबाव बनाया जा रहा था। मृतका की बड़ी बहन स्वीटी को सुबह करीब 11 बजे सुषमा के पति ऋतिक का फोन आया, जिसमें उसने सुषमा की मौत की जानकारी दी। स्वीटी ने घर पहुंचकर देखा कि सुषमा बेड पर अचेत पड़ी थी। परिजन उसे तुरंत बोकारो जनरल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हरला थानेदार अनिल कश्यप ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूर्ण अनुसंधान के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। घटना के समय सुषमा का पति ऋतिक घर पर मौजूद था, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं।
Also Read : 22 सितंबर से बदलेगा सालाना GSTR-9 फॉर्म, 2 करोड़ से अधिक कारोबार वालों के लिए अनिवार्य